आज के एपिसोड में बहुत दिलचस्प और रहस्यमय घटनाएँ देखने को मिलेंगी। कुहू इस बारे में चिंता कर रही है कि तारामती चाची ने उसे श्राप दिया है और उसका असर अब परिवार पर पड़ने लगा है। वह राजीव से पूछती है कि क्या वह तारामती चाची, काकी और रूपस के बीच का तनाव और उदासी नहीं देख सकते, या क्या उन्हें भी कोई श्राप दिया गया है। राजीव जवाब में कहते हैं कि तारामती चाची ने उन्हें पहले भी डांटा था, और जो उन्हें सही लगा, वही किया। उन्होंने हमेशा वही किया जो उन्हें ठीक लगा, चाहे फिर वह तारामती के फैसले से अलग क्यों न हो। राजीव का मानना है कि हर इंसान का अपना तरीका होता है सोचने और चीजों को समझने का, और वह उसी अनुसार अपना रास्ता चुनते हैं।
#ToseMilaaiKeNainaSerial
#NainaMilaiTodayEpisode
#ToseNeNaMilaaiKeNewEpisode
#तोसेनैनामिलाईके #ToseNainaaMilaaikenewshow #manoranjannews #dangaltv #entertainment #tvshowepisode #dangaltvchannel #dangaltvserial #episode421 #tosenainaamilaaike #rajveer #kuhu #manoranjannews #fullepisode